Monday, March 26, 2012

ये सारे उजाले के धुएं

ये सारे उजाले के धुएं
तुम ने अपनी पलकों से क्यूँ पोछें हैं
ये वक़्त की पीठ पर जो भी थे निशाँ
तुम ने अपने हाथों से क्यूँ पोछें हैं
दरिया की तरह हो आड़े टेढ़े जिनके जवाब
ऐसे सारे सावल तुमने मुझसे ही क्यूँ पूछे हैं