ये रेगज़ार है अहले सियासत का
कहीं हरा-भरा दीख सकता नहीं
ये ढूह-टीले हैं ख़ाकी के
ये बागीचे हैं नागफनी के
ये रास्ते जाते हैं शतरंज के मोहरों को
ये देखते नहीं एक घड़ी भी मजलूमों के चेहरों को
ये हाकिम है इस शहर के
ये बादशाह हैं इस दहर के
यहाँ जिस्म बचाये रखना
यहाँ साँस छुपाये रखना
तुम ख़ुद में जीने का हौसला बचाये रखना
फ़िरऔनों के शहर में जज़्बा बचाये रखना
आगे है राह बड़ी कठिन जीने की
ये सीढ़ी है दिल्ली के ज़ीने की
कहीं हरा-भरा दीख सकता नहीं
ये ढूह-टीले हैं ख़ाकी के
ये बागीचे हैं नागफनी के
ये रास्ते जाते हैं शतरंज के मोहरों को
ये देखते नहीं एक घड़ी भी मजलूमों के चेहरों को
ये हाकिम है इस शहर के
ये बादशाह हैं इस दहर के
यहाँ जिस्म बचाये रखना
यहाँ साँस छुपाये रखना
तुम ख़ुद में जीने का हौसला बचाये रखना
फ़िरऔनों के शहर में जज़्बा बचाये रखना
आगे है राह बड़ी कठिन जीने की
ये सीढ़ी है दिल्ली के ज़ीने की