Monday, May 9, 2011

ये खून से रंगे हाथ नील में क्यों धो दिए? नील का सारा पानी लाल हो गया 
अब ये समंदर को भी लाल कर देगी 
पता है तुम्हें नील कितनी बड़ी है?  साढ़े छः हज़ार किलोमीटर 
नील छः हज़ार छः सौ पचास किलोमीटर लम्बी है . और यह समंदर में नहीं मेरे मन की गहरी खाइयों में 
गिरती  है. इसका पानी अब भी नीला ही है . खून का सब रंग इसके अन्दर चुपचाप बहता है 
मेरे दिल तक आने वाली हर नीली नस नील ही तो है जिस के अन्दर ये खून चुपचाप बहता है

No comments:

Post a Comment