Friday, May 27, 2011

नज़्म

फूलों ने, आँखों ने, निगाहों ने, तमन्ना ने
देखा है उनका हसीं जमाल 
साए भी ठहर कर नज़र देखते हैं 
जुगनू भी रुक रुक कर पलक देखते हैं
देखा है फरिश्तों ने भी छुप छुप
उनका जलवा-ए- बेमिसाल 
ख़ामोशी भी उनकी महकती है गुलाबों सी
चलो आज बात कर के भी देखते हैं 
कैसा है उनकी बातों में कमाल  

1 comment:

  1. चलो आज बात कर के भी देखते हैं
    कैसा है उनकी बातों में कमाल

    baaton ki hi baat hai saari
    kabhi to bina kahe sab keh jati hain
    kabhi saari baatein kar ke bhi baatein khatm nahi hoti :)

    ReplyDelete